कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान दौरे पर हैं। उन्होंने जालौर में एक रैली को संबोधित करते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना पनौती से कर दी। जिसके बाद लगातार विवाद बढ़ता ही जा रहा है।
राहुल गांधी ने मंगलवार यानी 21 नवंबर को एक रैली के दौरान पीएम मोदी के लिए कहा कि “वह (मोदी) क्रिकेट मैच में चले जाएंगे, वह अलग बात ही मैच हरवा दें, पनौती! पीएम मतलब पनौती मोदी।“
Read More >>> पायलट और राजे बने बड़ी चुनौती, अनदेखी करेगी बड़ा नुकसान.!
राहुल गांधी के इस बयान के बाद भाजपा ने उनसे माफ़ी मांगने को कहा है। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वो प्रधानमंत्री मोदी के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं वह अशोभनीय है। उनको प्रधानमंत्री से माफ़ी मांगनी होगी, नहीं तो हम देश में इस मुद्दे को बड़ा बनायेंगे।
Also Read >>> बड़े हो गए पर बोलना कब सीखेंगे ? Chhattisgarh के पूर्व मुख्यमंत्री Dr. Raman Singh के ट्वीट पर Congress की अभद्र भाषा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि “अच्छा भला हमारे लड़के विश्वकप जीत जाते, लेकिन वहां पर पनौती हरवा दिया, लेकिन टीवी वाले यह नहीं कहेंगे। यह जनता जानती है।“