आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल को पत्र लिखा है उस में उन्होने लिखा है की भारत के एक पूंजीपति गौतम अड़ानी द्वारा किए गए 2200 करोड़े रुपये के अंतर्राष्ट्रीय घोटाले के उजागर होने व एक देश द्वारा उन के साथ किए गए व्यापारिक करार को रद्द करने की स्थिति में आम आदमी पार्टी राजस्थान द्वारा आज प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को एक पत्र लिख कर चिंता प्रकट की गई और राजस्थान सरकार द्वारा गौतम अड़ानी के साथ किए गए हर एमओयू को जाँच के घेरे में लेते हुए एक उच्च स्तरीय जाँच कमेटी बैठाने की माँग की गई।
वही उन्होने लिखा की आम आदमी पार्टी ने पहले भी अड़ानी व राजस्थान सरकार द्वारा किए गए थर्मल व सौर ऊर्जा के एमओयू पर प्रेस कांफ्रेंस कर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया गया था। अड़ानी की कंपनी ने जैसलमेर के स्थानीय प्रशासन के साथ मिलीभगत करते हुए ओरण की भूमि भी अधिग्रहित की है जिस का स्थानीय नागरिकों द्वारा बड़े स्तर पर विरोध किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी अपने पत्र के माध्यम से राजस्थान सरकार से अड़ानी की विभिन्न कंपनियों के साथ हुए एमओयू पर उच्च स्तरीय जाँच कमेटी बैठने की माँग करती है और साथ ही जैसलमेर में ओरण की भूमि को मुक्त करने की माँग करती है। स्थानीय नागरिकों के हित में जैसलमेर की ओरण भूमि पर चर्चा हेतु आम आदमी पार्टी राजस्थान सरकार से वार्ता कर , तथ्यात्मक दावे प्रस्तुत करना चाहती है जिस से स्थानीय ओरण को सुरक्षित रखा जा सके।