अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले भाजपा हवामहल विधायक बालमुकुंद एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। दरअसल, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक सभा के दौरान एक व्यक्ति से उलझते नजर आते हैं। यह घटना जयपुर के वैशाली नगर स्थित एक निजी होटल की बताई जा रही है, जहां *हिंदुस्तान बुक रिकॉर्ड की ओर से नेशनल स्कूल टीचर अवॉर्ड कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
वीडियो में दिख रहा है कि बालमुकुंद उस व्यक्ति को खड़े होने के लिए कहते हैं और पूछते हैं – भाई साहब बाहर से आए हो क्या? दूसरी दुनिया से आए हो क्या? वंदे मातरम बोलने में क्या प्रॉब्लम है? उस व्यक्ति ने जवाब दिया कि उसे कोई समस्या नहीं है, लेकिन वह नारे नहीं लगाता
इसके बाद बालमुकुंद ने आयोजकों से पूछा – ये कौन लोग हैं? कहां से आए हैं? जब व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद आसिफ और मूल निवासी महाराष्ट्र बताया, तो विधायक ने फिर सवाल किया – क्या आप इस देश के नहीं हो?
विधायक बालमुकुंद ने आगे कहा – कैसा आदमी है, देश में रहता है और वंदे मातरम नहीं बोलता? आप क्या बताना चाहते हो? उन्होंने कहा कि वंदे मातरम का अर्थ है धरती मां को नमन करना। उनके मुताबिक, ऐसे लोग अपना परिचय दे रहे हैं कि देश में रहकर भी राष्ट्रहित में साथ नहीं बोलते।
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है।