द नगरी न्यूज़ डेस्क : राजस्थान की भजनलाल सरकार अपना पहला बजट कल पेश करेगी। वित्तमंत्री एंव उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी कल राजस्थान विधानसभा में सुबह 11 बजे पुर्ण बजट पेश करेगी। इस से पहले भजनलाल सरकार ने इसी साल फरवरी मे पहला बजट पेश किया था जिसमें 31 जुलाई तक के वित्तीय खर्चा की व्यवस्था की गई थी।
राजस्थान मे आगामी दिनो मे 5 विधानसभा सिटो पर उप चुनाव होने है इस के मध्य नजर ये बजट और भी महत्वपुर्ण होजाता है। भजनलाल सरकार इन विधानसभा उपचुनाव को देखते हूए कई बडी घोषणाए कर सकती है और कई बडे वादे भी कर सकती है। इस से पहले वित्त मंत्री ने संदेश दिया है की इस बजट मे कई बडी घोषणाए हो सकती है और हर वर्ग का ध्यान रख कर बजट को पुर्ण रूप दिया गया है ।
भजनलाल सरकार का फोकस युवाओ पर भी नजर आ रहा है सत्ता मे आने से पहले भी बीजेपी ने युवाओं के लिए बडी संख्या में सरकारी नौकरिया देने का वादा किया था। सत्ता मे आने के बाद मे सीएम भजनलाल ने भी कई बार बडी संख्या मे युवाओ को सरकारी नोकरिया देने की बात कही है । यानी इस बजट मे सरकारी नौकरियो को लेकर सरकार बडा ऐलान कर सकती है।
भजनलाल सरकार ने हाल ही मे तृतीय श्रेणी के लेवल वन मे महिलाओ को 50 प्रतिशत आरक्षण का ऐलान किया था। लेवल टू में भी हो सकता है की महिलाओ को 50 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा हो सकती हैं। सरकार पुलिस भर्ती मे भी महिलाओ को 30 से 33 प्रतिशत आरक्षण बडाने का संदेश दे चुंकी है यानी आने वाली और भी भर्तीयों में महिलाओ के लिए आरक्षण का दायरा 30 से 33 या 35 प्रतिशत कर सकती है।