राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट कंवरलाल मीणा की सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई है। अब इस पर उपचुनाव होना है, जिसके लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
अंता सीट से भाजपा में आधा दर्जन से अधिक नेता टिकट के दावेदार के रूप में सामने आ रहे हैं। इस बीच पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद गर्ग के समर्थकों की बैठक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो में एक समर्थक कहते हुए नजर आ रहा है – टिकट मिले या नहीं, हम मैदान में जरूर उतरेंगे। अगर पार्टी किसी चोर को टिकट देती है तो हम उसका साथ नहीं देंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार ने कहा कि उन्होंने वीडियो देख लिया है और इसकी जांच करवाई जा रही है। साथ ही मामले की जानकारी प्रदेश नेतृत्व को भी दी जाएगी।
बैठक में समर्थकों ने कहा कि आनंद गर्ग से बेहतर कोई उम्मीदवार नहीं हो सकता। उनके पास कोई पद नहीं होने के बावजूद वे लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं और जनता के बीच लोकप्रिय हैं।
पिछले चार चुनावों में अंता सीट से भाजपा के दो विधायक चुने गए हैं। इनमें एक पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी और दूसरे कंवरलाल मीणा हैं। हालांकि, दोनों ही विधायक स्थानीय नहीं बल्कि दूसरे जिले से रहे हैं।