द नगरी न्यूज़ डेस्क : भजनलाल सरकार का पहला बजट कल यानि 10 जुलाई को विधानसभा में पेश करेगी । लेकिन राजस्थान पीसीसी अध्यक्ष गोंविद सिंह डोटासरा ने बजट से पहले ही हमला बोल दिया । उन्होने कहा इन्होंने हमारे सभी बजट के कार्यों और योजनाओं को रोकने का काम किया है।
वही डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर बडा आरोप लगाते हूए कहा की इस सरकार ने हमारे सभी बजट के कार्यों और योजनाओं को रोकने का काम किया है।हमारे मुख्यमंत्री जो अंतरिम बजट लेकर आए थे, उसमें से एक भी घोषणा पर इन्होंने काम नहीं किया हैयह दिशाहीन सरकार है ये पर्ची की सरकार है हमने जो बजट दिया था उस बजट में वित्तीय स्वीकृति और प्रशासनिक स्वीकृति के बाद जो काम अटक गए थे यदि वो कार्य वे पुरा कर देंगे तो हम मानेंगे कि उन्होंने कुछ किया है इन्होंने हमारे सभी बजट के कार्यों और योजनाओं को रोकने का काम किया है। ये आपस मे लडाई झगडे करगे जासूसी करेगे और कोई काम नही करेगे । हमारी सभी योजनाओ को समीक्षा के नाम पर रोक दिया ।
आज शाम 4 बजे जयपुर के पांच सितारा होटल मे राजस्थान विधायक दल की बैठक है जो नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली की अध्यक्षता मे होगी । जिसमे जनहित के मुदो को लेकर सरकार घेरने की रणनीति तैयार की जायेगी । इस बैठक के बाद पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता मे नवर्निवाचित विधायको का प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जायेगा और इसी के साथ इंडिया अलांयस के नवर्निवाचित प्रदेश के सांसदो और बीएपी
के नवर्निवाचित सांसदों का स्वागत एंव सम्मान किया जायेगा । इसके लिए गुरदासपुर से सांसद और राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी जयपुर पहुच चुकें है।