राजस्थान के उदयपुर के सलूंबर विधानसभा से भाजपा के विधायक अमृतलाल मीणा का देर रात हार्ट अटैक से निधन हो गया।हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अमृतलाल मीणा लगातार तीन बार से सलूंबर के विधायक थे। मीणा का अंतिम संस्कार गुरुवार को उनके पैतृक गांव लालपुरिया (सलूंबर) में किया जाएगा।
सलंबूर जिले के लालपुरिया गांव में साल 1959 में जन्मे अमृतलाल मीणा करीब 20 साल राजनीति में सक्रिय रहे। मीणा ने साल 2004 में पंचायत समिति सराड़ा के सदस्य के तौर पर राजनीति की शुरुआत की थी। उसके बाद साल 2007-10 तक जिला परिषद उदयपुर के सदस्य और 2010 में पंचायत समिति सराड़ा में प्रतिपक्ष नेता बने। वे पहली विधायक विधायक साल 2013 में चुने गए। उन्होंने कांग्रेस की बसंती देवी मीणा को हराया था। उसके बाद 2018 और 2023 में कांग्रेस दिग्गज नेता रघुवीर सिंह मीणा को हराकर विधानसभा पहुंचे। अमृतलाल राजस्थान विधानसभा में प्राक्कलन समिति, प्रश्न एवं संदर्भ समिति, विशेषाधिकार समिति और अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति के सदस्य रहे।
साल 2021 मे अमृतलाल मीणा को 10 दिन से ज्यादा समय जेल में रहना पड़ा था। 2015 में अमृतलाल मीणा की पत्नी शांता देवी सेमारी से सरपंच का चुनाव जीती थीं। शांता देवी की प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार सुगना देवी ने उनके खिलाफ फर्जी मार्कशीट को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी।सीबीसीआईडी जांच में मामला सही पाया गया था। जांच में सामने आया कि अमृतलाल मीणा ने बतौर अभिभावक अपनी पत्नी की पांचवीं की मार्कशीट पर साइन किए थे। ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया था। कोर्ट ने विधायक अमृतलाल मीणा की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया था।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने सोशल मीडिया के अपने अकांउट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा की राजस्थान के सलूम्बर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक अमृत लाल मीणा जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। जन-जन के सरोकार के लिए सदैव समर्पित अमृत लाल जी का सम्पूर्ण जीवन जनसेवा व संगठन को समर्पित रहा। शोकाकुल परिजनों के प्रति गहन संवेदना प्रकट करता हूँ। ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करें और दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया के अपने अकांउट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा की अत्यन्त दुःखद! सलूंबर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्री अमृत लाल जी मीणा का ह्रदयघात से निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। यह भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणो में स्थान एवं परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें।
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के अपने अकांउट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा की सलूंबर विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्री अमृत लाल मीणा का आकस्मिक निधन बेहद दुखद है। पंचायतीराज से राजनीतिक सफर शुरू कर विधानसभा में 3 बार सलूंबर का प्रतिनिधित्व करने वाले श्री अमृत लाल मीणा अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिबद्धता से काम करते थे। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में हौसला प्रदान करें।
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोशल मीडिया के अपने अकांउट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा की अत्यन्त दुःखद!सलूंबर विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्री अमृत लाल जी मीणा का ह्रदयघात से निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणो में स्थान एवं परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें।