शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने स्वच्छता अभियान को लेकर एक नवाचार शुरू किया है। दिलावर का मानना है कि ग्रामीण क्षेत्र में गंदगी का सबसे बड़ा कारण सिंगल यूज पोलियथीन और सार्वजनिक आयोजनों में होने वाली पत्तल दोनों का इस्तेमाल करना है। यदि इन दोनों के उपयोग को बंद कर दिया जाए तो गांव को साफ और स्वच्छ बनाया जा सकता है।
इसी उद्देश को लेकर दिलावर ने रामगंजमंडी क्षेत्र में गांव गांव बर्तन बैंक बनाने का अभियान शुरू किया है। जिसके तहत लोगों को जागरूक कर जनसहयोग से बर्तन बैंक बनाना है। गत दिनों बोराबास पंचायत के कैंप के बाद आज कुदायला के शिविर में शिक्षा मंत्री दिलावर के आह्वान पर जनसहयोग से 5304 बर्तन सेट की घोषणा हुई। बर्तन सेट में एक थाली,तीन कटोरी,एक गिलास और एक चम्मच शामिल है। दिलावर की प्रेरणा से सरपंच कुदयला के पति श्री मुकेश मीणा ने घोषणा की कि आज के बाद मायला गांव के सामुदायिक भवन में जो भी आयोजन होगा उसमें डिस्पोजल आईटम का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। और केवल बर्तन बैंक के बर्तनों का ही इस्तेमाल किया जाएगा। बर्तन बैंक के लिए सरपंच पति ने बर्तन सेट उपलब्ध करने की घोषणा की।
कोटा के सभी स्कूल प्लास्टिक मुक्त घोषित जिला शिक्षा अधिकारी कोटा के के शर्मा ने घोषणा की कि शिक्षा मंत्री की मंशा के अनुरूप आज से कोटा जिले के समस्त राजकीय विद्यालयों में प्लास्टिक उपयोग बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए निर्देश जारी किए जाएंगे। जिले के सभी सरकारी विद्यालय प्लास्टिक मुक्त बनाए जाएंगे। इन्होंने की बर्तन सेट को घोषणा समय मीणा विकास अधिकारी खैराबाद 700 सेट बर्तन , भानु प्रकाश सहायक विकास अधिकारी,खैराबाद 101 बर्तन सेट,अखिलेश मेडतवाल 500 सेट बर्तन,मुकेश मीणा सरपंच पति कुदायाला 1000 सेट बर्तन,संदीप कुमार मीणा ग्राम विकास अधिकारी 151 सेट बर्तन, के के शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी कोटा 50 सेट बर्तन,ब्रजेश मेहरा ग्राम विकास अधिकारी 200 सेट बर्तन,उप जिला प्रमुख कोटा कृष्ण गोपाल अहीर 100 से बर्तन,सुप्रींडेट इंजीनियर भारत भूषण मिगलानी 101 सेट बर्तन,गमन सिंह 251 सेट बर्तन,ओम गुजर 100 सेट बर्तन,अमर सिंह हेमल खेड़ी 50 सेट बर्तन,नितिन शर्मा 500 सेट बर्तन,कौशल बाफना 100 सेट बर्तन,सुधीर सुनेजा 101 सेट बर्तन,रामरतन शर्मा 100 सेट बर्तन,चंदू चश्मे वाले 50 सेट बर्तन,रामदयाल 100 सेट बर्तन,राजाराम 100 सेट बर्तन, पप्पू मीणा 50 सेट बर्तन,जयप्रकाश मीणा 50 सेट बर्तन,सागर मेघराज 50 सेट बर्तन,विशाल खींची 50 सेट बर्तन,विशाल श्रृंगी 100 सेट बर्तन,मोहन लाल मेघवाल 50 सेट बर्तन,ओम जी मेघवाल प्रधान पति 200 सेट बर्तन देने की घोषणा की।