राजस्थान में बीजेपी का अगला सीएम कौन होगा इसे लेकर मंथन जारी है। यहां तक की राजस्थान बीजेपी के दिग्गज नेता दिल्ली तक दौड लगा रहे है लेकिन इसी बीच वसुंधरा राजे समर्थित विधायकों की बाडेबंदी भी चर्चाओं में चल रही है। बाडेबंदी को लेकर भाजपा के दिग्गज नेताओं ने सफाई भी पेश की है। इसके साथ ही पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी दिल्ली में डेरा डाले हुए है। बताया जा रहा है दिल्ली में बुधवार देर रात पीएम आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भाजपा नेताओं के साथ बैठक हुई। वहीं बुधवार देर रात पूर्व सीएम वसुंधरा राजे दिल्ली पहुंचीं। वहीं गुरूवार को वसुंधरा राजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगी।
इसी बीच भाजपा विधायकों की बाडेबंदी की अटकलें भी लगाई जा रही है और ये सभी विधायक वसुंधरा राजे समर्थित मानें जा रहे है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को सीकर रोड स्थित एक होटल में कुछ विधायक रुके थे। जिसमें किशनगंज विधायक ललित मीणा भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि तकरीबन पांच से छ विधायक होटल में रूके थे। विधायकों के हाव—भाव देखकर ललित मीणा को लगा कि शायद किसी बडे नेता के इशारे पर लॉबिंक की जा रही है। जिसके बाद ललित मीणा ने अपने पिता और पूर्व विधायक हेमराज मीणा से इस बारे में बात की तो उनके पिता होटल पहुंचे और अपने बेटे को लेकर निकल गए।
वहीं बीजेपी विधायकों की बाडेबंदी पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने भी बयान देते हुए कहा है कि राजस्थान में सीएम की घोषणा दिल्ली से होगी और बाडेबंदी की खबर गलत है। बाडेबंदी को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि जैसे ही पर्यवेक्षक नियुक्त होंगे उसके बाद विधायक दल की बैठक होगी। कोई भी विधायक बाडेबंदी में नहीं है सभी विधायक अपने क्षेत्र में है और जैसे ही विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी तब सभी विधायक जयपुर पहुंच जाएंगे