प्रदेश की राजनीति में आरोप प्रत्यारोपों का सिलसिला जारी है। बीजेपी जहां कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था को लेकर आरोप लगा रही है तो वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा के नेता गलत तथ्यों के पेशकर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे है। डोटासरा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने कोई वादे पूरे नहीं किए जबकि हमने जनता से किए 94 प्रतिशत वादे पूरे किए है.
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सांसद किरोड़ी लाल मीणा सहित अन्य भाजपा के नेता पिछले कुछ दिनों से गलत तथ्यों के आधार पर बातें पत्रकार वार्ता में रख रहे हैं और जनता के सामने यह साबित करने का प्रयास कर रहे हैं की राजस्थान में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है और राज्य सरकार में कानून व्यवस्था सही नही है। डोटासरा ने कहा कि भाजपा के नेता अपने 14 और 19 के घोषणा पत्र को रख ले और कांग्रेस के 2019 के घोषणा पत्र को रख ले. किसी भी मंच पर हम बात करने के लिए तैयार हैं. भाजपा ने अपने 9 प्रतिशत वादे पूरे किए है वहीं कांग्रेस ने अपने 94 प्रतिशत वादे पूरे किए है. प्रदेश के 25 के 25 सांसद होने के बाद भी उन्होंने अपने वादे पूरे नहीं किए है.
हमने आरोपियों पर कार्रवाई की
गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि देश में भ्रष्टाचार के मामलों में सबसे ज्यादा कार्रवाई राजस्थान में हुई है. चाहे पेपर लीक, आरपीएससी या सचिवालय में पैसा मिलने का मामला हो, इन सभी मामलों पर हमने कार्रवाई की है.डोटासरा ने कहा कि पेपर लीक प्रकरण में लिप्त किसी भी आरोपी को छोडा नही जाएगा चाहे वह कितना ही बडा आदमी हो। जबकि पेपर लीक मामले में भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में कोई कार्रवाई नहीं हुई. जब तक हाईकोर्ट ने नहीं कहा उन्होंने कोई पेपर निरस्त नहीं किए. हमारी सरकार ने जब भी लगा पेपर लीक हुआ है, हमने बिना हाईकोर्ट के आदेश पेपर निरस्त किए और आरोपियों पर कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार भी किया.
भाजपा शासित प्रदेशों में अपराध बढा
डोटासरा ने कहा कि बीजेपी के नेता राजस्थान में अपराध बढने की बात कह रहे है जबकि महिला अपराधों के मामले भाजपा शासित प्रदेश सबसे आगे है। मध्य प्रदेश में जहां भाजपा का शासन है, वहां महिला अत्याचार के मामले चरम पर है. अपराधों की बात करके राजस्थान में भाजपा नेता माहौल खराब कर रहै है. भाजपा के कार्यकाल में मोब्लिंचिंग और अनेकों सांप्रदायिक घटनाएं हुई है. भाजपा के लोग दंगों को भड़काने का काम करते हैं. प्रदेश का हित नहीं देखते हैं.डोटासरा ने कहा कि भाजपा के नेता हिंदू-मुस्लिम करके अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का काम करते हैं. यह सब इन्हें इनकी आरएसएस की पाठशाला में सिखाए हुए विचार हैं. भाजपा नेता हर बात में हिंदू-मुस्लिम जोड़कर अफवाह फैलाने का काम करते हैं.