राजस्थान बजट 2024-25 व 2025-26 की घोषणाओं एवं स्कीमैटिक बजट के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए शिक्षा संकुल सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए शासन सचिव शिक्षा कृष्ण कुणाल ने संबंधित विभागों को सभी घोषणाओं को त्वरित व समयबद्ध तरीके से लागू करने के निर्देश दिए।
कुणाल ने स्वीकृतियों को शीघ्र अनुमोदन के बाद श्रेणीवार संबंधित विभागों तक पहुंचाने को कहा। बैठक में मिर्जेवाला (श्रीगंगानगर) में सैनिक स्कूल तथा जयपुर, अलवर, बीकानेर, जैसलमेर व कोटा में बालिका सैनिक स्कूलों की स्थापना पर विस्तृत चर्चा हुई। समग्र शिक्षा अभियान के तहत विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों के लिए अधिक सुविधाएं, कक्षा कक्ष, कंप्यूटर लैब्स, टॉयलेट, डाइनिंग हॉल, नव क्रमोन्नत विद्यालयों में फर्नीचर, भवनहीन/जर्जर स्कूलों के लिए नए भवन, अटल टिंकरिंग लैब्स की स्थापना, नए केजीबीवी व नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास के निर्माण जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई।
बैठक में मिड डे मील आयुक्त विश्व मोहन शर्मा, राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त अनुपमा जोरवाल, संयुक्त शासन सचिव मनीष गोयल, अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक सुरेश कुमार बुनकर, सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।