दिल्ली के बाद अब पंजाब में आप विधायक पर ईडी ने शिकंजा कसा है। ईडी आप विधायक कुलवंत सिंह के आवास सहित कई महत्वपूर्ण लोकेशन पर छापेमारी कर रही है। केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी के द्वारा करीब दो दर्जन लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की जा रही है।
जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह सहित कई हवाला कारोबारियों से पूछताछ जारी है। जांच एजेंसी द्वारा मोहाली, चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर सहित राजस्थान के गंगानगर इलाके में सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई चल रही है।
Read More >>> CM अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा को यहां से मिल सकती है टिकट
बता दें कि आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह पंजाब के बड़े रियल एस्टेट कारोबारियों में से एक है। वह पंजाब विधानसभा के सबसे अमीर विधायक है। जानकारी के मुताबिक़, विधायक कुलवंत सिंह के शराब कारोबार में हिस्सेदारी को लेकर छापा पड़ा है।