अमेरिका की स्पेस ट्रैवल कंपनी स्पेस VIP जल्द ही अंतरिक्ष में डिनर का अनुभव देने वाली है, कंपनी ने छह घंटे की हाई-टेक स्पेस बैलून यात्रा के लिए एक मिशेलिन स्टार रेस्तरां से नीदरलैंड के शेफ रसमस मंक को हायर किया है, इस यात्रा के लिए 6 लोगों का चुनाव होगा, जिन्हें पृथ्वी के वायुमंडल के 99% ऊपर डिनर कराया जाएगा, 6 घंटे की यात्रा अगले साल तक शुरू होने की तैयारी की जा रही है
अमेरिका की स्पेस ट्रैवल कंपनी स्पेस VIP द्वारा स्पेस में डिनर का जो प्लान बनाया जा रहा है वो प्लान सुनने में जितना आकर्षक लग रहा है उतना ही महंगा भी है, जी हां हम आपको बता दें की स्पेस में डिनर की प्लानिंग करने वाले व्यक्ति को एक टिकट के लिए 4.10 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे, स्पेस VIP कंपनी स्पेस पर्सपेक्टिव कंपनी के स्पेसशिप नेपच्यून का इस्तेमाल करेगी, यह फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से अपनी पहली उड़ान भरेगा
स्पेस बैलून जैसे ही समुद्री स्तर से 1 लाख फीट ऊपर पहुंचेगा, स्पेस बैलून में मौजूद यात्रियों को वाईफाई की सुविधा मिलेगी, इसके जरिए वो अपनी यात्रा को सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीम कर सकेंगे, इसके अलावा वो अपने दोस्तों और घरवालों से भी जुड़ सकेंगे, यात्रियों को पृथ्वी की कर्वेचर (वक्रता) पर सूर्योदय को भी देखने का मौका भी मिलेगा, इसके अलावा यात्रियों को स्पेस बैलून में खास डिनर परोसा जाएगा, इसके लिए शेफ रसमस मंक स्पेशल मेन्यू तैयार कर रहे हैं, यह अंतरिक्ष की थीम पर आधारित होगा, हालांकि अभी तक मैन्यू फाइनल नहीं किया गया है
शेफ रसमस कोपेनहेगन के रेस्तरां एल्केमिस्ट में काम करते हैं, रसमस को पिछले 4 साल के अंदर बेहतरीन खाने और सुविधा के लिए 2 बार मिशेलिन स्टार मिल चुका है, इसके अलावा यह रेस्तरां दुनिया के 50 सबसे अच्छे रेस्तरां की सूची में 5वें नंबर पर आता है, महंगी टिकट होने के बावजूद यात्रा की घोषणा होने के 24 घंटे के अंदर ही लोग इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं, यात्रा के लिए टेस्ट ड्राइव अप्रैल 2024 में शुरू होगी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यात्रा के लिए इस्तेमाल हो रहा नेपच्यून स्पेसशिप कोई रॉकेट नहीं है, इसे किसी ट्रेनिंग या खास तरह के गियर की जरूरत नहीं होती, इसमें एक प्रेशराइज्ड कैप्सूल को स्पेस बैलून की मदद से ऊपर उठाया जाता है, नासा ने इस तकनीक को डेवलप किया है, स्पेस VIP अंतरिक्ष में भोजन का मौका देने वाली पहली कंपनी नहीं है, पिछले साल फ्रांस की कंपनी जेफाल्टो ने घोषणा की थी कि वो 2025 से लोगों को करीब 1.09 करोड़ रुपए में स्ट्रैटोसफेयर में एक बैलून में भोजन करने का मौका देंगे