15 जुलाई को नागौर जिला मुख्यालय पर विभिन्न जनहित के मुद्दों को लेकर आयोजित होने वाली "जन आक्रोश रैली" और अनिश्चितकालीन धरने के कार्यक्रम को लेकर आज नागौर में खींवसर से पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल ने क्षेत्र के प्रमुख जन -प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई । बैठक में बड़ी संख्या में लोगो ने हिस्सा लिया।
नागौर में आयोजित इस बैठक में सभी लोगों को जिम्मेदारी दी गई। किसानों और आम जन के कई मुद्दों को लेकर आयोजित होने वाली रैली में अधिक से अधिक लोगों को लाने की जिम्मेदारी दी गई। इस मौके पर नारायण बेनीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमों व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल प्रदेश के किसानों और युवाओं के हितों के लिए संघर्ष कर रहे है और नागौर जिले में जो स्थिति बनी हुई है उसको लेकर सभी लोगों से विचार करने के बाद यह रैली की जा रही है जिसका मुख्य उद्देश्य जनता के हितों और अधिकारों का संरक्षण करना है,गौरतलब है कि दर्जनों जनहित के मुद्दों को लेकर यह रैली की जा रही है|