नौतपा में इस बार गर्मी ने लोगों को जमकर सताया, अधिकतम तापमान ने पिछले 10 सालों के रिकॉर्ड तोड़े, लेकिन तीन दिन पहले राजस्थान में सक्रिय हुए एक पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई हिस्सों में हुई तेज बारिश और धूलभरी आंधी ने लोगों को राहत दी, लेकिन दो दिन की राहत के बाद फिर से गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं, प्रदेश में एक बार फिर से गर्मी का सितम शुरू हो चुका है, लू और भीषण गर्मी के चलते तापमान में फिर से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. अधिकांश जिलों में तापमान अभी 45 डिग्री या उससे ऊपर ही बना हुआ है, जिससे की प्रदेश की जनता का थोड़ी राहत के बाद एक बार फिर से गर्मी से हाल-बेहाल हो रहा है
मौसम विभाग जयपुर के अनुसार प्रदेश के उत्तर पश्चिमी भागों में आगामी 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 44- 46 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हो सकता है और लू चल सकती है. शेष भागों में 45 डिग्री से नीचे दर्ज होने की और अधिकांश भागों में हीट वेव से राहत रहने की संभावना है. हालाँकि प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर आंधी-बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है जिससे की आमजन को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है
राजधानी जयपुर में गर्मी के तेवर हर रोज तीखे होते जा रहे हैं. लू ने फिर से अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. इस बीच यहां मंगलवार को अधिकतम तापमान करीब एक डिग्री बढ़कर 43.4 डिग्री दर्ज किया गया. बीती रात जयपुर में तापमान 32.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार प्रदेश में एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछ भागों में आज से अगले तीन दिन के दौरान मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं आंधी व हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं तेज हवाएं 30- 40 किमी प्रति घंटा तक की दर्ज की जा सकती है, जिससे की प्रदेश की जनता को तेज गर्मी और हीट वेव से राहत मिलेगी
दरअसल, राजस्थान में अभी पिछले साल के हिसाब से देखा जाए तो अभी लगभग 20 दिन और गर्म मौसम और लू से राहत नहीं मिलने वाली है. आपको बता दे कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अंडमान निकोबार द्वीप समूह में पहुंचने के बाद 31 मई से 1 जून के आसपास केरल पहुंचने का अंदेशा है. मानसून के केरल पहुंचने के बाद ही वह अन्य राज्यों के लिए उसकी चाल तय होगी. मौसम विभाग द्वारा अनुमान लगाया जा रहा हैं कि राजस्थान में 21 से 29 जून के बीच मानसून दस्तक दे देगा, जिसके बाद प्रदेश की जनता को गर्मी से राहत मिलेगी