उ.प. MP व आसपास के पूर्वी राज के ऊपर आज कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से पिछले 24 घंटो में दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी, अत्यंत भारी बारिश दर्ज हुई है। सर्वाधिक बारिश रामगंज मंडी, कोटा में 242 mm में दर्ज की गई।
दक्षिण-पूर्वी व उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 28-29 जूलाई को भारी, अतिभारी व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। 30-31 जुलाई को भरतपुर, जयपुर व अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने तथा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।
बीकानेर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर सांभग के कुछ भागों में मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर 1 अगस्त को जारी रहने की संभावना है। राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में 2 अगस्त से कमी दर्ज होने तथा कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।
पूर्वी राजस्थान में मेघगर्जन के साथ अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा,कहीं कहीं पर भारी से अतिभारी वर्षा तथा एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा दर्ज की गई | पश्चिमी राजस्थान में मेघगर्जन के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा कहीं कहीं पर भारी वर्षा दर्ज की गई | राज्य में सर्वाधिक वर्षा रामगंजमंडी(कोटा) में 242.0 मिलीमीटर दर्ज की गई| राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 39.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया | राज्य में निम्नतम न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया |