स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बीकानेर स्थित स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित मुख्य समारोह में कृषि विज्ञान केंद्र पोकरण को विश्वविद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट कृषि विज्ञान केंद्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया, केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. दशरथ प्रसाद को कुलगुरु द्वारा प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया, डॉ. दशरथ ने बताया कि यह सम्मान यहाँ के किसानों के हित में किए गए कार्यों और नवाचारों की मान्यता है। इसमें प्रमाणित बीज उत्पादन, कृषक प्रशिक्षण, रिवॉल्विंग फंड में पाँच गुना वृद्धि, भेड़-बकरी पालन प्रशिक्षण, एवं अन्य कृषि संबंधी गतिविधियों को प्रमुख माना गया है
उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय पूर्व केंद्र अध्यक्षों एवं स्टाफ को देते हुए वर्तमान टीम – डॉ. कृष्ण गोपाल व्यास, सुनील कुमार शर्मा, डॉ. राम निवास और शिव सिंह की मेहनत और समर्पण की सराहना की।
इस अवसर पर कुलसचिव, वित्त नियंत्रक, निदेशक अनुसंधान, निदेशक प्रसार, अधिष्ठाता सहित विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे, यह सम्मान किसानों की भलाई और कृषि के क्षेत्र में सतत नवाचार के लिए कृषि विज्ञान केंद्र पोकरण की उल्लेखनीय भूमिका को दर्शाता है।