महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 योगीराज रघुवीर दास महाराज के साकेतधाम गमन उपरान्त उनकी शोक सभा श्री मंगलमुखी हनुमान मंदिर आश्रम, कृष्णा कॉलोनी, नयाखेड़ा अंबाबाड़ी, जयपुर पर रखी गई।
मंदिर उत्तराधिकारी महन्त रामानन्द दास महाराज ने बताया कि महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 योगीराज रघुवीर दास महाराज की तिये की बैठक में यज्ञसम्राट टीलागाद्याचार्य मंगलपीठाधीश्वर स्वामी श्रीमाधवाचार्य महाराज (डाकोर), अखिल भारतीय संत समिति राजस्थान अध्यक्ष स्वामी बालमुकुन्दाचार्य महाराज एवं पूज्य संत-महंतों की जमात, उनके अनुयायी भक्तगणों व आश्रम परिवार ने साकेतवासी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की और हरिनाम संकीर्तन किया।
अखिल भारतीय संत समिति राजस्थान अध्यक्ष स्वामी बालमुकुन्दाचार्य महाराज ने बताया कि संत महापुरुषों के शरीर त्यागने के उपरांत भी उनके आशीर्वचन और आध्यात्मिक सेवाएँ सदैव प्रेरणादायी रहती है और हमारा मार्गदर्शन करती है।