राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) को भंग करवाने और SI भर्ती घोटाले की निष्पक्ष जांच कराने के मुद्दे पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज फिर सरकार को खुली चुनौती दी है। बेनीवाल ने कहा कि दिल्ली कूच के ऐलान से घबराकर सरकार ने बिजली कनेक्शन काट दिया, लेकिन भजनलाल सरकार को समझ लेना चाहिए कि हनुमान बेनीवाल ऐसे हथकंडों से झुकने वाला नहीं है। बेनीवाल ने शहीद स्मारक पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस की मिलीभगत से आयोग में भ्रष्टाचार की जड़ें फैली हैं। जिन युवाओं ने मेहनत से परीक्षा पास की, वो आज भी कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं और जिनके पास सत्ता का रसूख है, वो मलाई काट रहे हैं। अब यह अन्याय नहीं चलेगा।
बेनीवाल ने कहा कि हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है कि SI भर्ती रद्द करने का फैसला युवाओं के पक्ष में आएगा,युवाओं के हित में इस भर्ती को रद्द करवाने तथा RPSC के पुनर्गठन की मांग को लेकर हम एक लाख युवाओं के साथ दिल्ली कूच करेंगे — ताकि आयोग से भ्रष्टाचार की जड़ हमेशा के लिए खत्म की जा सके। सांसद ने कहा कोर्ट ने जब सरकार से कहा कि क्या एसआई भर्ती की पवित्रता व सुचिता भंग नहीं हुई है ऐसे में कोर्ट की तल्ख टिप्पणी अपने आप में बहुत अहमियत रखती है |
बेनीवाल ने साफ कर दिया कि भाजपा-कांग्रेस की सांठगांठ से युवाओं के हक को कुचलने की कोशिश अब सफल नहीं होने दी जाएगी। लाखों युवाओं का साथ और उनका विश्वास ही मेरी ताकत है — और यह ताकत किसी भी सरकार को झुकाने के लिए काफी है।