मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रेरणा से जयपुर जिले में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने एवं आमजन में देशभक्ति की भावना का संचार करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशों की अनुपालना में शहर से लेकर कस्बों एवं गांवों तक तिरंगा रैली, तिरंगा वाल पेंटिंग, जागरुकता रैली, रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी अभियान के सफल आयोजन के लिए निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अभियान के तहत जिले के समस्त राजकीय विद्यालयों में दीवारों पर तिरंगे की चित्रकारी, प्रभात फेरी-तिरंगा रंगोली, मण्डना, राखी एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन, तिरंगा रैली, मेला और संगोष्ठी के आयोजन के साथ-साथ जल स्त्रोतों की साफ-सफाई एवं स्वच्छता अभियान के तहत सफाई की जा रही है।
वहीं, हर घर तिरंगा अभियान के तहत 6 अगस्त से 8 अगस्त तक राजीविका जयपुर स्वयं सहायता समूह द्वारा जिला कलेक्ट्रेट परिसर में स्टॉल लगायी गयी है। जिसमें ग्रामीण राजीविका स्वयं सहायता समूह महिलाओं द्वारा हाथों से बनाये हुये विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट जैसे जोबनेर से बाजरे से बने हुये बिस्किट आमेर एवं चाकसू ब्लॉक से राखी कोटखावदा ब्लॉक से हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट इत्यादि की प्रदर्शित की गई। इस महोत्सव में जिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा वर्मा ने भी महिलाओं को आजीविका संवर्धन हेतु महिलाओं को प्रोत्साहित किया। साथ ही राजीविका से जिला परियोजना प्रबंधक अनुपमा सक्सेना एवं जिला प्रबंधक पुष्पेन्द्र सिंह मौजूद रहे।