सुबह की कसरत के बीच बरसीं गोलियां
राजस्थान के कुचामन शहर में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब स्टेशन रोड स्थित एक जिम में अज्ञात बदमाशों ने स्थानीय व्यापारी और बाइक शोरूम मालिक रमेश रुलानिया की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब 5:10 बजे दो से तीन बाइक सवार युवक जिम में घुसे और बिना किसी चेतावनी के फायरिंग शुरू कर दी। 5 से 6 राउंड गोलियां चलीं, जिनमें दो गोलियां रमेश के सीने और पेट में लगीं। हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल रमेश को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रंगदारी की धमकी से जुड़ सकता है मर्डर मिस्ट्री का सिरा
पुलिस को शक है कि यह हत्याकांड रोहित गोदारा गैंग की रंगदारी से जुड़ा हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, रमेश रुलानिया को करीब छह महीने पहले धमकी भरा फोन आया था, जिसमें लाखों रुपये की मांग की गई थी। रमेश ने इस संबंध में थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन मामला ठंडे बस्ते में चला गया।
रमेश न केवल शहर के एक प्रमुख व्यापारी थे, बल्कि वे भाजपा से भी जुड़े हुए थे और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाते थे। उनकी हत्या ने न केवल राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है बल्कि प्रशासनिक तंत्र की नींद भी उड़ा दी है।
व्यापारियों में आक्रोश, कुचामन बंद का ऐलान
रमेश रुलानिया की हत्या के बाद व्यापारिक समुदाय में जबरदस्त गुस्सा है। कुचामन व्यापार मंडल ने बुधवार को शहर बंद का आह्वान किया है। सभी बाजार, शोरूम और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। व्यापारी जिला कलेक्ट्रेट पर धरना देंगे और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे।
घटना के बाद पूरे कस्बे में सन्नाटा और भय का माहौल है। लोग घरों में सिमट गए हैं, वहीं अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में लोग जुटकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
पुलिस की जांच तेज, गैंग कनेक्शन पर फोकस
डीडवाना-कुचामन जिले की पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि हत्या के पीछे गैंगवार की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, “हमने विशेष जांच टीमें गठित कर दी हैं। सीसीटीवी फुटेज और फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
पुलिस ने घटना स्थल से खाली कारतूस, खून के निशान और संदिग्धों की पहचान के लिए फुटेज जब्त किए हैं।
जानकारों के अनुसार, हाल के महीनों में रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में व्यापारियों को धमकाने और रंगदारी वसूलने के कई प्रयास किए हैं। रमेश रुलानिया की हत्या उसी आपराधिक सिलसिले की कड़ी मानी जा रही है।