जयपुर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमों व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पुलिस मुख्यालय में राजस्थान पुलिस के महानिदेशक राजीव शर्मा से मुलाकात करके नागौर जिले की बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था के संदर्भ में चर्चा की,सांसद ने कहा कि रियां बड़ी क्षेत्र में बजरी माफियाओं का आतंक चरम पर है,उन्होंने कहा कि पूर्व में भी वैध खनन के नाम पर बड़ी भारी अनियमितताये हो रही थी जिसके बाद हमारा आंदोलन हुआ और ईडी की कार्यवाही हुई,करोड़ों की पेनल्टी लगी और अब फिर गौचर व करणी माता के ओरण में बजरी की लीजे नेताओं में आवंटित करवा की,बेनीवाल ने हाल ही रियां में बजरी माफियाओं द्वारा ग्रामीणों पर चढ़ाई गई गाड़ियों से घायल हुए नागरिकों से जुड़े मामले व नागौर पुलिस अधीक्षक की बजरी माफियाओं को मिल रही सह से भी डीजीपी को अवगत करवाया |
RLP सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एसआई भर्ती को रद्द करवाने तथा राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन की मांग को लेकर शहीद स्मारक पर चल रहे धरने में कहा कि “कोर्ट ने भी सरकार से कड़े सवाल किए हैं, लेकिन इसके बावजूद सरकार अपने अड़ियल और दोहरे रवैये पर कायम है,उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने की आदत पड़ गई है, लेकिन यह ज्यादा दिन नहीं चलेगा। जो दोषी हैं, उन्हें सजा दिलवाकर रहेंगे।”
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि “कांग्रेस और बीजेपी में कोई फर्क नहीं है। दोनों ने प्रदेश के युवाओं के साथ छल किया है। बीजेपी ने जो वादे किए थे, वो सब भूल गई और कांग्रेस सरकार पेपर लीक जैसे कारनामों को अंजाम दिया। दोनों दलों की मिलीभगत ने राजस्थान के बेरोजगार युवाओं का हक छीनने का काम किया है।”
उन्होंने कहा कि जब तक युवाओं को न्याय नहीं मिलेगा और भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। मेरी लड़ाई व्यक्तिगत नहीं पूरे प्रदेश के अहम मुद्दों और आम जवान किसान के हक की लड़ाई है चाहे प्रदेश में पनप रहा बजरी माफिया हो चाहे भ्रष्टाचार में डूबा प्रशासन हो चाहे अपराधियों को संरक्षण देने वाली सरकार हो उनके खिलाफ आपके हितों की रक्षा के लिए हनुमान बेनीवाल और RLP पार्टी हमेशा तैयार खड़ी मिलेगी।