आज भी UP, MP व आसपास के पूर्वी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। 30 जुलाई को कोटा, अजमेर, जयपुर संभाग के जिलों में भारी, अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने व भरतपुर, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर संभाग के जिलों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
राजधानी जयपुर में सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। कहीं तेज बारिश तो कहीं हल्की बूंदाबांदी लगातार जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में बारिश का पानी भर गया है जिसके कारण वाहन चालकों को भी काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं मौसम विभाग ने 31 जुलाई को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसमें अजमेर, जयपुर, बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भारी व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने व कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
राज्य के दक्षिण-पूर्वी भागों में 1 अगस्त से भारी बारिश से राहत मिलने की प्रबल संभावना है। हालांकि शेखावाटी क्षेत्र व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 1 अगस्त को भी कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है। 2 अगस्त से अधिकांश भागों में भारी बारिश से राहत मिलने व कुछ भागों में केवल हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है।
पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा,कहीं कहीं पर भारी से अत्यंत भारी वर्षा दर्ज की गई | पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर हल्की वर्षा दर्ज की गई | राज्य में सर्वाधिक वर्षा खंडार(सवाईमाधोपुर) में 230.0 मिलीमीटर दर्ज की गई| राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया | राज्य में निम्नतम न्यूनतम तापमान टोंक में 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया |