बिहार के ऊपर बना सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र (WML) आज तीव्र होकर अवदाब (Depression) में परिवर्तित हो चुका है । वर्तमान में दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर स्थित है। इसके आगामी 48 घंटो में धीरे-धीरे लगभग प.उ.प. दिशा की ओर आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है।
कोटा, जयपुर व अजमेर संभाग में 17 जुलाई को कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश होने तथा जोधपुर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। राज्य के शेष भागों में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
18 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में उपरोक्त तंत्र का सर्वाधिक प्रभाव होने की संभावना है। कोटा, अजमेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भारी, अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश (Extremely Heavy Rainfall) होने की प्रबल संभावना है। जयपुर, उदयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।
जोधपुर, बीकानेर व अजमेर संभाग में 19 जुलाई को कहीं-कहीं भारी बारिश व शेष भागों में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। राज्य में 20 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज होने की संभावना है।
पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कहीं कहीं भारी से अतिभारी बारिश दर्ज की गई। पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। राज्य में सर्वाधिक बारिश रामगंजमंडी (कोटा) में 186.0 मिलीमीटर दर्ज की गई। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान सिरोही में 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।