उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सोमवार को कुंभलगढ़ दुर्ग परिसर में आयोजित महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट की बैठक लेने के पश्चात प्राचीन नीलकंठ महादेव मंदिर में दर्शन किए। इस अवसर पर उन्होंने शिवलिंग पर जल अर्पित कर प्रदेश की खुशहाली एवं जनकल्याण की कामना की।
दर्शन उपरांत उप मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में आए पर्यटकों से आत्मीय संवाद किया। इस दौरान एक नन्हीं बच्ची से उन्होंने स्नेहपूर्वक पूछा कि क्या वह महाराणा प्रताप के बारे में जानती है? बच्ची ने उत्साहपूर्वक उत्तर दिया हाँ।
उप मुख्यमंत्री ने बच्ची की माता जी की प्रशंसा की और प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों को हमारे इतिहास और संस्कृति और महापुरुषों के बारे में बताना चाहिए। उप मुख्यमंत्री ने बच्ची को स्नेहिल दुलार किया।
उप मुख्यमंत्री के संग कुम्भलगढ़ की स्थानीय बालिकाओं और वहाँ भ्रमण पर आई पर्यटक महिलाओं ने सेल्फी ली। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पर्यटक महिलाओं को कुम्भलगढ़ जैसे शानदार पर्यटक स्थल की यात्रा की फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए प्रोत्साहित किया। उप मुख्यमंत्री की सहजता और आत्मीय व्यवहार से वहाँ उपस्थित आम नागरिक और पर्यटक प्रभावित हुए।पर्यटकों ने कहा कि उनका यह मिलनसार और सौम्य स्वभाव राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहरों के प्रति उनकी गहरी आस्था और संवेदनशीलता को दर्शाता है।