आज परिसंचरण तंत्र हरियाणा व आसपास के उ.प. राजस्थान के ऊपर बना हुआ है तथा मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है। बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। जयपुर, भरतपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।
आगामी 5-6 दिन मानसून ट्रफ लाइन के सामान्य से उत्तर की ओर शिफ्ट होने से राज्य के उत्तरी व उत्तर-पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने तथा दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी रहने की प्रबल संभावना है।
उ.-पू. राजस्थान के भरतपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में 3 अगस्त से पुनः भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान 4 अगस्त को भरतपुर संभाग व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है
पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा,एक दो स्थानों पर अति भारी वर्षा दर्ज की गई | पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा,कहीं कहीं पर भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई | राज्य में सर्वाधिक वर्षा तारानगर(चूरू) में 185.0 मिलीमीटर दर्ज की गई| राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया | राज्य में निम्नतम न्यूनतम तापमान डूंगरपुर में 17.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया |