जैसलमेर में बाबा रामदेव का 641वां भादवा मेला शनिवार अलसुबह धार्मिक अनुष्ठानों के साथ शुरू हुआ। पश्चिमी राजस्थान के इस महाकुंभ का शुभारंभ स्वर्ण मुकुट धारण करवाकर और मंगला आरती के साथ विधिवत रूप से किया गया।
सुबह 3 बजे गादीपति राव भोमसिंह तंवर ने समाधि स्थल पर अभिषेक व पूजा-अर्चना की। उनके साथ SP अभिषेक शिवहरे, CEO रश्मि रानी, ADM परसाराम, एएसपी प्रवीण कुमार, प्रधान भगवतसिंह तंवर, पालिकाध्यक्ष मनीष पुरोहित, बीडीओ हुमानराम चौधरी और सरपंच समंदरसिंह तंवर मौजूद रहे।
पूजा-अर्चना के बाद बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। अनुमान है कि लाखों की संख्या में भक्त रातभर कतारों में खड़े रहकर दर्शन का इंतजार करते रहे। मेला परिसर में आध्यात्मिक उत्साह के साथ भक्ति का अनोखा माहौल देखने को मिला।
भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सीसीटीवी कैमरों से चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है। पुलिस के हथियारबंद जवान, रेस्क्यू टीम और प्रशासनिक अमला हर समय मुस्तैद है।
बाबा रामदेव का भादवा मेला केवल धार्मिक उत्सव ही नहीं बल्कि सामाजिक समरसता और सद्भाव का प्रतीक माना जाता है। देशभर से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और भक्ति में लीन होकर एकता का संदेश देते हैं।