चिकित्सा विभाग ने राज्य में कई माह से लंबित पदोन्नत 1424 नर्सेज की पदस्थापन सूची 24 जुलाई 2025 को जारी की । राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष प्यारेलाल चौधरी, नरेंद्र सिंह शेखावत ने पदाधिकारियों एवं सैकड़ों नर्सेज के साथ आज स्वास्थय भवन पहुंचकर निदेशक ( अराजपत्रित ) ( चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ) राकेश कुमार शर्मा का पदस्थापन सूची जारी करने पर आभार व्यक्त किया एवं गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया । निदेशक ने भी राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के नर्सेज संवर्ग के लिए अथक प्रयासों और समर्पण भाव की सराहना की । इस मौके पर मालती शर्मा , बिंदु वी पी, सारम्मा , जयप्रकाश शर्मा , जे पी कस्बा, अनिल रोहिला ,सुनील कुमार शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।