उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में शहरी विकास एवं आवास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सोमवार को भुवाणा चौराहे से प्रतापनगर चौराहे तक डेकोरेटिव पोल और स्ट्रीट लाइटिंग परियोजना का लोकार्पण किया।
जैसे ही मंत्री ने बटन दबाया, करीब दो करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से तैयार सड़क रोशनी से जगमगा उठी।
मंत्री खर्रा ने इस मौके पर कहा, “शहरवासियों को आधुनिक और सुरक्षित यातायात सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों का लगा जमावड़ा !!
लोकार्पण समारोह में राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया,
उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा,
पूर्व यूआईटी चेयरमैन रविन्द्र श्रीमाली,
समाजसेवी गजपाल सिंह,
यूडीए आयुक्त राहुल जैन और सचिव हेमेंद्र नागर समेत कई अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि परियोजना की लागत में पांच वर्षों का अनुरक्षण (मेंटेनेंस) भी शामिल है।
उन्होंने यह भी कहा कि मंगलवार को कुल 32.63 करोड़ रुपये की लागत से 11 नए विकास कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा,
जिनमें सात सड़क निर्माण और चार नाला निर्माण कार्य शामिल होंगे।
आवासीय योजनाओं का भी शुभारंभ !!
राज्य सरकार की योजना स्वरूप ‘हमारा प्रयास — सबको आवास’ के तहत उदयपुर प्राधिकरण की तीन नई आवासीय योजनाओं की शुरुआत भी की जाएगी।
इन योजनाओं में साउथ एक्सटेंशन सेक्टर-ए 550 भूखंड,कलडवास (उद्यम विहार) 311 भूखंडनौहरा (नान्देश्वर एनक्लेव) 248 भूखंड शामिल हैं
कुल मिलाकर 1,109 आवासीय भूखंडों के लिए ई-लॉटरी के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
सड़कों पर खर्च होंगे 21.19 करोड़ रुपये !!
शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 21.19 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण होगा।
इनमें प्रमुख परियोजनाएं शामिल हैं जिसमें एनएच-8 बलीचा तिराहे से कुंडाल तक प्रोफाइल करेक्शन व डामरीकरण 7.12 करोड़, राजस्व ग्राम ढिकली में 60 फीट सड़क व पुराने आरटीओ क्षेत्र में सड़क सुदृढ़ीकरण 4.27 करोड़, मीरा नगर योजना, भुवाणा में 100 फीट रोड जोड़ने वाली मास्टर प्लान सड़क 3.21 करोड़,कलडवास आवासीय योजना में आंतरिक सड़कें 2.90 करोड़,दक्षिण विस्तार योजना (ब्लॉक सी) में आंतरिक सड़कें 3.10 करोड़, नालों के निर्माण पर 11.44 करोड़ रुपये साथ ही बारिश के दौरान जलजमाव की समस्या से राहत दिलाने के लिए 11.44 करोड़ रुपये की लागत से नालों का निर्माण किया जाएगा ।
उदयपुर को मिलेगी नई पहचान !!
अधिकारियों का कहना है कि इन सभी परियोजनाओं से
उदयपुर की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी, जल निकासी तंत्र में सुधार आएगा और शहर को सौंदर्यीकरण को एक नई पहचान मिलेगी।