आज के 13 दिन बाद यानी 30 अगस्त को राखी का पावन पर्व है। इस दिन बहनें अपनी रक्षा के लिए भाई की कलाइयों पर राखी बांध कर अपनी रक्षा और भाई की दीर्घायु की कामना करती हैं। महिला सुरक्षा और महिलाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए जयपुर के सावी चैरिटेबल ट्रस्ट ने घर-घर राखी भेजने की यह अनूठी पहल की है। इस पहल के तहत सावी चैरिटेबल ट्रस्ट टीम द्वारा घर-घर राखी भेज कर महिलाओं को बहन की तरह हर तरह की सुरक्षा देने का वचन दिया जा रहा है।
इस बारे में कांग्रेस के नेता एवं सावी चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरीश पारीक ने मीडिया को बताया कि हम राखी भेज कर हर महिला को यह संदेश देना चाहते हैं कि वे इस रक्षा सूत्र के माध्यम से हर तरह से सुरक्षित है। अपनी किसी भी मुसीबत में वे अपने इस भाई गिरीश को याद कर सकती है। पारीक ने बताया कि रक्षाबंधन भारतीय त्योहारों में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इस त्योहार को मनाने की शुरुआत कब हुई, यह कहना कठिन है। हिन्दू धर्मग्रंथों के पन्नों को देखें तो इस त्योहार की शुरुआत छह हजार साल से भी पहले होने के स्पष्ट प्रमाण मिलते हैं।