प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है वहीं कई जिलों के अन्दर झमाझम बारिश का दौर जारी है। वहीं बारिश के कारण लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिलती हुई नजर आ रही है। मौसम विभाग की माने तो आगामी दिनों के अन्दर भी कई इलाकों में बारिश और तेज आंधी का दौर जारी रहेगा। राजधानी जयपुर में भी सुबह से ही बादलों की आवाजाही का दौर जारी है हालाकि कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। लेकिन उमस ने भी लोगों को परेशान कर रखा है।
राजधानी जयपुर में हुई बारिश के कारण कई इलाकों में बारिश का पानी भर गया। राजधानी जयपुर की सड़के भी जलमग्न होती हुई दिखाई दी। बुधवार को हुई बारिश के कारण सड़के जलमग्न हो गई जिसके कारण वाहन चालकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग की माने तो आज भी जयपुर में कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने कई इलाकों में येलो और ओरेंज अलर्ट जारी किया है। सीकर, टोक, सवाईमाधोपुर, अजमेर, जालोर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली जिले में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं इन जिलो में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम और एक दो भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बूंदी, बारां, कोटा, झुंझुनूं, चूरू, नागौर, सिरोही, भीलवाड़ा, चित्तोड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, जैसलमेर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में हल्की बारिश के साथ आकाशीय बिजली और तेज हवा चलने की संभावना है।
पिछले 24 घंटों में भीलवाड़ा, चित्तौडगढ, ब्यावर में कही- कही भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है। पाली, प्रतापगढ़, फलौदी, स.माधोपुर, जोधपुर संभाग व बांसवाड़ा जिलों में कहीं भारी बारिश दर्ज हुई है। सर्वाधिक बारिश बस्सी, चित्तोड़गढ़ में 320 मिमी दर्ज हुई है।