मावठ के बाद प्रदेश में दिन और रात का तापमान मिला जुला दर्ज किया जा रहा है, लेकिन एक बार फिर से राजस्थान के कई हिस्सों में मौसम बदलने के साथ ही ठंडी हवाओं ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी है, बीते 24 घंटों में हालांकि दिन और रात का तापमान मिला जुला दर्ज किया गया है, लेकिन बीती रात 10.2 डिग्री के साथ अलवर में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया, वहीं सिरोही में 20.3 डिग्री के साथ सबसे सर्द दिन दर्ज किया गया
राजस्थान में फिलहाल मावठ का दौर जारी रहने की संभावना है, प्रतापगढ़ झालावाड़, बारां, कोटा जिलों व आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, 3-4 दिसंबर को एक और नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में बादल छाए रहने व उदयपुर, अजमेर, कोटा व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है, बारिश के चलते तापमान में गिरावट होने की संभावना, करीब 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता दिन और रात का तापमान
बीती रात तापमान में कहीं हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई तो वहीं कहीं हल्की गिरावट दर्ज की गई, इस दौरान अजमेर में 15.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 14 डिग्री, वनस्थली 15.9 डिग्री, अलवर 10.2 डिग्री, जयपुर 15.8 डिग्री, पिलानी 12.2 डिग्री, सीकर 12 डिग्री, कोटा 17.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 11.8 डिग्री, डबोक 16.2 डिग्री, धौलपुर 18.1 डिग्री, अंता बारां 19 डिग्री, डूंगरपुर 19.3 डिग्री, सिरोही 11.4 डिग्री, फतेहपुर 12.2 डिग्री, करौली 18.3 डिग्री, बाड़मेर 14.5 डिग्री, जैसलमेर 13.8 डिग्री, जोधपुर 16.5 डिग्री, फलौदी 15.8 डिग्री, बीकानेर 14.4 डिग्री, चूरू 13.9 डिग्री, गंगानगर 12.4 डिग्री, संगरिया 10.5 डिग्री और जालोर में 14.3 डिग्री दर्ज किया गया रात का तापमान
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है की अगले कुछ दिनों से प्रदेश के करीब आधा दर्जन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जाएगी, बारिश के बाद घना कोहरा और तापमान में गिरावट के साथ ही सर्दी अपना असर दिखाना शुरू करेगी