हरियाली तीज के अवसर पर वन महोत्सव के तहत हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत जिला परिषद जयपुर,पंचायत समिति जोबनेर,ग्राम पंचायत बस्सी झांझड़ा तथा खान एवं भू विज्ञान विभाग जयपुर के तत्वाधान में राजस्थान स्मॉल माइंस सजा पत्थर रिलीज होल्डर एसोसिएशन एवं राजस्थान स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के द्वारा ग्राम बामनियावास पंचायत बस्सी जाजड़ा तहसील जोबनेर में 11 हेक्टेयर चारागाह भूमि पर पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस भूमि जयपुर खनिज उद्यान के रूप में वृक्षारोपण द्वारा विकसित करने हेतु खान विभाग जयपुर, जिला परिषद जयपुर, पंचायत बस्सी झाझड़ा, राजस्थान स्मॉल माइंस चेजा पत्थर लीज होल्डर एसोसिएशन एवं राजस्थान स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर करते हुए आपस में साझा किया गया। इस भूमि को राजस्थान स्मॉल माइंस चेजा पत्थर लीज होल्डर एसोसिएशन एवं राजस्थान स्टोन क्रेशर संगठन के द्वारा विकसित किया जाएगा एवं 7 वर्ष तक उसकी साज संभाल की जाएगी। उसके पश्चात पंचायत को सुपुर्द कर दिया जाएगा।
इस तरह का किसी संगठन द्वारा दीक्षित किया जाने वाला राज्य में पहला खनिज उद्यान होगा। इसको विकसित करने की जिम्मेदारी जिला परिषद के सहयोग से समस्त सदस्यों की होगी।इस कार्यक्रम जिला परिषद के प्रतिनिधि श्री फिरोज खान विकास अधिकारी, तारा चंद विकास अधिकारी जोबनेर, सरपंच ग्राम पंचायत बस्सी झांझड़ा, खनिज विभाग के अधिकारी, ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों तथा आमजन ने बढ़चढ़ कर भाग लिया