जैसलमेर- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और बायतु विधायक हरीश चौधरी, लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया ने पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के गांव मोहनगढ़ पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की, पूर्व उप मुख्यमंत्री पायलट के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और बायतु विधायक हरीश चौधरी, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी,पूर्व मंत्री शाले मोहम्मद, सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया , दांतारामगढ़ से विधायक वीरेंद्र सिंह, जोधपुर लोकसभा से सांसद प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा आदि ने कर्नल के गांव मोहनगढ़ में चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की परिवार को संवेदनाएं व्यक्त कर ढांढस बंधाया और कर्नल सोनाराम चौधरी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक संघर्षशील और स्पष्ट वक्ता बताया!
सचिन पायलट ने कहा कि कर्नल सोनाराम ने जीवन देश और समाज को समर्पित कर दिया, एक सैनिक होने की नाते उन्होंने मातृभूमि की आन बान और शान के लिए एक जांबाज सैनिक के नाते कर्तव्य निष्ठा के साथ अपना फर्ज अदा किया ,फिर राजनीतिक जीवन में किसानों, गरीबों, पीड़ित, शोषित वंचित वर्गों के हक के लिए विभिन्न मोर्चों पर लड़ाई लड़ी और उनका मजबूती से पक्ष रखा और उनके कल्याण के लिए काम किया जिसका इतिहास साक्षी है!
जिला कांग्रेस प्रवक्ता रूगदान झीबा ने बताया कि इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर, पूर्व मंत्री शालेह मोहम्मद, पूर्व विधायक रुपाराम धनदे, पीसीसी महासचिव अंजना मेघवाल,आजाद सिंह राठौड़,पूर्व विधायक पदमाराम, फतेह खान, गोपाराम मेघवाल ,पूर्व मंत्री गफुर अहमद, प्रधान शमा बानो ,सुनीता चौधरी,उप जिला प्रमुख भूपेंद्र बारूपाल, पीसीसी सदस्य जानब खान,ब्लाक अध्यक्ष सम मुराद फकीर, ब्लाक अध्यक्ष जैसलमेर कुन्दन प्रजापत, कार्यवाहक अध्यक्ष जसवंत सिंह भाटी,अमरदीन फकीर, मंडल अध्यक्ष सलीम खान, लियाकत अली, दिलीप सिंह मोढ़ा, सुखपाल सिंह, रफीक खान,महासचिव रुपचंद सोनी, एन एस यू आइ अध्यक्ष मानाराम भील,पूर्व चेयरमैन अशोक तंवर,सेवादल अध्यक्ष प्रदीप सिंह महेचा, पूर्व अध्यक्ष गोविंद भार्गव,जैनाराम सत्याग्रही ,अमर सिंह सोढा , पम्मू मल भार्गव, अशोक बरसा, महेंद्र गोपा, रमेश खत्री, विक्रम सिंह सोढ़ा, सवाई राम पातलिया, सगताराम मेधवाल, हरीश सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जैसलमेर एयरपोर्ट पर स्वागत किया!