स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर उपखण्ड पोकरण के राजस्व ग्राम सादा में एक अनूठी मिसाल पेश की गई। गाँव के मूल निवासी एवं वर्तमान में चिकित्सकीय सेवा से जुड़े डॉ. सूरजमल लीलड़ ने अपने स्वर्गीय पिता पीरूराम एवं स्वर्गीय भाई दिनेश कुमार की स्मृति में गाँव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में शीतल जल मंदिर (प्याऊ) का निर्माण करवाया और इसे आमजन के उपयोग के लिए समर्पित किया।
गाँव में आयोजित लोकार्पण समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण, विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। डॉ. सूरजमल लीलड़ ने कहा कि उनके पिता और भाई का जीवन हमेशा सेवा और सहयोग की भावना से जुड़ा रहा। उनकी प्रेरणा से ही यह प्याऊ बनवाया गया है, जिससे विद्यालय के विद्यार्थियों, ग्रामीणों और राहगीरों को हर मौसम में स्वच्छ व ठंडा पेयजल उपलब्ध रहेगा
लोकार्पण के दौरान ग्रामवासियों ने इस पहल की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य न केवल विद्यार्थियों के लिए लाभकारी है, बल्कि गर्मी के मौसम में यात्रियों और आमजन के लिए भी जीवनदायी साबित होगा। ग्रामीणों ने इसे सादा गाँव के लिए एक बड़ी सौगात बताते हुए डॉ. लीलड़ को धन्यवाद दिया और इसे स्वर्गीय पिता और भाई के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताया।
समारोह में वक्ताओं ने कहा कि आज के समय में जब लोग व्यक्तिगत सुख-सुविधाओं पर अधिक ध्यान देते हैं, वहीं डॉ. लीलड़ का यह जनहितैषी कार्य समाज में सेवा और परोपकार की भावना को बढ़ावा देता है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे भी अपने जीवन में ऐसे कार्य करें जिससे आने वाली पीढ़ियाँ प्रेरित हो सकें, कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों को जल मंदिर का अवलोकन करवाया गया और सभी ने ठंडा एवं मीठा पानी पीकर इस सेवा कार्य का अनुभव लिया।