आज दक्षिण-पश्चिमी UP व आसपास के पूर्वी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। जिसका असर राजस्थान पर भी देखने को मिलेगा। इस नए तंत्र के कारण कई इलाकों में भारी बारिश के साथ बूंदाबांदी का दौर जारी रहने की संभावना है।
31 जुलाई को जयपुर संभाग के शेखावाटी क्षेत्र व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं भारी-अतिभारी बारिश होने व अजमेर, कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। एक अगस्त को शेखावाटी क्षेत्र व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने तथा शेष अधिकांश भागों में भारी बारिश से राहत मिलने की प्रबल संभावना है।
2 अगस्त को राज्य के अधिकांश भागों में भारी बारिश से राहत मिलने की संभावना है। हालांकि, उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में 3 से 6 अगस्त के दौरान कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश दर्ज होने की संभावना है।
पिछले 24 घंटो पूर्वी राजस्थान के अधिकांश व पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा राज्य में कही-कही पर भारी से अतिभारी बारिश दर्ज की गई।
सर्वाधिक बारिश शाहपुरा (जयपुर) में 156.0 मिमी. दर्ज हुई है।