वी. के. सिंह, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, ए.टी.एस. एवं एस.ओ.जी. राजस्थान, जयपुर ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) द्वितीय श्रेणी प्रतियोगी परीक्षा वर्ष 2022 के सामान्य ज्ञान एवं शैक्षिक मनोविज्ञान विषय की परीक्षा दिनांक 24.12.2022 को आयोजित की गई थी। दिनांक 24.12.2022 को सामान्य ज्ञान एवं शैक्षिक मनोविज्ञान विषय की परीक्षा पेपर लीक होने के कारण निरस्त कर दी गई थी एवं इस विषय की परीक्षा दिनांक 29.01.2023 को पुनः 10.30 ए.एम. से 12.30 पी.एम. तक आयोजित की गई थी।
सार्वजनिक प्रतियोगी परीक्षा में मूल अभ्यर्थी दिनेश कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी जैलातरा तहसील सांचौर जिला जालौर का दिनांक 29.01.2023 को परीक्षा केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालीचा, तहसील गिर्वा जिला उदयपुर था। दिनांक 29.01.2023 को सामान्य ज्ञान एवं शैक्षिक मनोविज्ञान विषय की परीक्षा अभ्यर्थी दिनेश कुमार के स्थान पर अभियुक्त हरदानाराम बिश्नोई पुत्र स्व. बाबूलाल बिश्नोई जाति विश्नोई आयु 30 वर्ष निवासी निवासी जैतानियों की ढाणी, सियागांव, पोस्ट राजीवनगर, पुलिस थाना सांचौर जिला जालौर ने डमी परीक्षार्थी के रूप में दी थी।
अभियुक्त हरदानाराम बिश्नोई शारीरिक शिक्षा अध्यापक (पी.टी.आई.) के पद पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोखावा, गुढ़ामालानी, जिला बाड़मेर में पदस्थापित था। उक्त पद पर धोखाधड़ी से चयनित होने के आरोप में अभियुक्त को अभियोग संख्या 59/2024 थाना एसओजी, जयपुर में दिनांक 07.09.2024 को गिरफ्तार किया गया था एवं अभियुक्त वर्तमान में केन्द्रीय कारागृह जयपुर में न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध था।
अभियुक्त हरदानाराम बिश्नोई को मूल परीक्षार्थी दिनेश कुमार विश्नोई के स्थान पर डमी परीक्षार्थी के रुप में परीक्षा देने का अपराध प्रमाणित पाये जाने पर केन्द्रीय कारागृह जयपुर से प्रोडक्शन वारंट पर प्राप्त कर अभियोग संख्या 38/27.12.2023 धारा 419, 420, 467, 468, 120बी भा.द.स. एव 3.10 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम 2022, पुलिस थाना एसओजी, राजस्थान जयपुर प्रकरण में अनुसंधान अधिकारी प्रकाश कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसओजी, जयपुर द्वारा आज गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से इस प्रकरण में अनुसंधान जारी है।