राजस्थान में अगले सप्ताह की शुरुआत से कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 10 दिसंबर से कई शहरों में शीतलहर चलने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। वही 6 जिलों में सर्द हवा भी चलेगी। सीकर के रानोली इलाके में फसलों पर ओस की बूंदें।
मौसम विभाग के अनुसार 6 जिलों में सर्द हवा भी चलेगी। इस दौरान शेखावाटी के एरिया में रात का टेम्प्रेचर 3-4 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है। उत्तरी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़ के एरिया में तो कहीं-कहीं सुबह हल्का कोहरा भी छा सकता है वही मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में कल से एक वेस्टर्न डिर्स्टबेंस एक्टिव होगा। इसके प्रभाव से 8-9 दिसंबर को उत्तर भारत के राज्यों में बर्फबारी होगी। इस सिस्टम के जाने के बाद ये हवा चलनी शुरू होगी ।
वही अगर बात करे राजस्थान में पिछले 24 घंटे के मौसम की तो इस दौरान राजस्थान में सर्दी बढ़ गई है।बाड़मेर को छोड़कर सभी शहरों में अब दिन का टेम्प्रेचर 30 डिग्री सेल्सियस तक भी नहीं पहुंच रहा । वही मौसम विभाग के अनुसार कल का सबसे ज्यादा 30.6 डिग्री सेल्सियस तापमान बाड़मेर में ही दर्ज हुआ। जोधपुर में कल अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री, जालौर में 29.3, चित्तौड़गढ़ में 28.4 और जैसलमेर में 28.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ । वही राजस्थान के शेखावाटी एरिया में कल रात में सर्द हवा चली सीकर, चूरू, झुंझुनूं में शाम होने के साथ ही हल्की से मध्यम हवाएं चलने से सर्दी बढ़ गई। जयपुर में भी कल पूरे दिन सर्द हवा चली। दिन में आसमान साफ रहने और तेज धूप निकलने के बावजूद सर्द हवाओं के कारण सर्दी महसूस हुई। सीकर में कल दिन का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो कल पूरे प्रदेश का सबसे ठंडा दिन रहा। इसी तरह चूरू में 26.4, पिलानी में 26.7 और जयपुर में 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ
उत्तरी राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में कल न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो इस सीजन का यहां का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ इसी तरह जोधपुर में कल न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो जिले का इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा। गंगानगर में सीजन में पहली बार पारा सिंगल डिजिट में यानी 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वही मौसम विभाग ने जयपुर की ओर से 10 दिसंबर को कोल्ड-वेव का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बीकानेर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, गंगानगर के अलावा जयपुर, नागौर के एरिया में भी सर्द हवा चलेगी। वहीं 11 और 12 दिसंबर को राजस्थान के पश्चिमी और उत्तर पूर्वी जिलों (बीकानेर और जयपुर संभाग) में कहीं-कहीं कोल्ड-वेव चलने की संभावना है ।