वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने अलवर शहर में 200 फुट रोड मार्बल मार्केट के पास सीवर लाइन धसने से हुए गड्डे का निरीक्षण कर नगर निगम आयुक्त आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
वन राज्यमंत्री शर्मा ने मौके पर ही नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि सीवर लाइन की मरम्मत कराकर यथाशीघ्र दुरूस्त करावे। उन्होंने निर्देश दिये कि नगर निगम द्वारा शहर में कराए जाने वाले विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जावे। उन्होंने निर्देश दिये कि नगर निगम आयुक्त शहर की प्रभावी मॉनिटरिंग रखे, नगर निगम की टीमें फील्ड में निरंतर विजिट कर शहर में सीवर लाइनों, नालों, जलभराव क्षेत्रों की निगरानी रखते हुए व्यवस्थाओं को सुचारु रखें। उन्होंने निर्देश दिये कि सीवर लाइन से संबंधी कार्यों के उपरान्त क्षतिग्रस्त सडकों को समयबद्ध रूप में दुरूस्त करावे।
वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने अपने निवास स्थान पर जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर उनके त्वरित निराकरण करे निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि आमजन को मूलभूत समस्याओं की प्राथमिकता से सुनवाई करें। इस कार्य में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने फरियादियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अंतिम पंक्ति तक के पात्र व्यक्ति के कल्याण हेतु विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिनका जागरूक रहकर न केवल स्वयं लाभ उठाएं बल्कि अन्य पात्र व्यक्तियों को भी इन योजनाओं के प्रति जागरूक कर लाभांवित करावे।