लोक निर्माण विभाग (PWD) राजस्थान द्वारा उच्च शिक्षा विभाग, राजस्थान के सहयोग से चलाए जा रहे “सुसमा अभियान” के अंतर्गत विभिन्न सरकारी एवं निजी स्कूलों तथा कॉलेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना एवं हेलमेट के उपयोग को बढ़ावा देना है।
गौरतलब है इस अभियान के तहत पहले उच्च शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जाता है और उन्हें रियायती दर मात्र 300 रुपये में हेलमेट उपलब्ध करवाया जाता है जिसका बाजार मूल्य 1200 से 1500 रुपये तक होता है ।
मुख्य अभियंता गुण नियंत्रण जसवंत खत्री के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान के क्रम में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय,सांगानेर, आदर्श विद्या मंदिर, मालवीय नगर, महाराजा आचार्य संस्कृत कॉलेज, गवर्नमेंट खैतान पॉलीटेक्निक कॉलेज, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, एस एस जैन सुबोध पीजी गर्ल्स कॉलेज, एवम बियानी गर्ल्स कॉलेज, जयपुर में हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों को हेलमेट वितरित किए गए।
यह कार्यक्रम PWD की अभियंता शिल्पा श्रीमाल, सोनल भाटी एवं अन्य वर्षा सहाय द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। इसी प्रकार उदयपुर सहित अन्य जिलों में भी शिविर आयोजित किए गए ।इस अभियान की सराहना स्कूल/कॉलेज के प्रधानाचार्य, शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा की गई। सभी ने इस पहल को एक महत्वपूर्ण कदम बताया जो युवाओं में सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने में सहायक सिद्ध होगा।अभियान में पीडब्ल्यूडी इंजीनियर्स सोसाइटी भी योगदान दे रही है ।