नागौर मंगलवार 15 जुलाई 2025 को नागौर जिला मुख्यालय पर स्थित पशु प्रदर्शनी स्थल पर प्रात:11:15 बजे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमों व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में "जन आक्रोश रैली" का आयोजन होगा वहीं कई मुद्दों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा, सांसद हनुमान बेनीवाल ने जहां सोशल मीडिया पर लोगो को अधिक से अधिक संख्या में नागौर पहुंचने का आह्वान किया वहीं मेड़ता से पूर्व विधायक इंदिरा देवी बावरी ने दर्जनों गांवों में जन संपर्क करके लोगों को नागौर आने का आह्वान किया |
खींवसर से पूर्व विधायक व रैली की व्यवस्थाओं का जिम्मा संभाल रहे नारायण बेनीवाल ने कहा रास - मेड़ता व मेड़ता- पुष्कर रेलवे लाइन हेतु अवाप्त की जाने वाली भूमि में किसानों को कम मुआवजा देने तथा भूमि अवाप्ति में मनमाफिक प्रक्रिया अपनाने से उत्पन्न समस्या,जयपुर -नागौर -फलोदी के प्रस्तावित थार एक्सप्रेसवे में हो रहे गलत सर्वे, नागौर जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था,बजरी माफियाओं के आतंक से आमजन में उत्पन भय, , जेएसडब्लू व अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री, जेके लक्ष्मी सीमेंट कम्पनियों की मनमर्जी तथा सोलर कम्पनियों की मनमर्जी,विभागों में व्याप्त संस्थागत भ्रष्टाचार ,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में समय पर उचित क्लेम नहीं मिलने व बीमा कम्पनियों व दलाल -माफियाओं का गठजोड़,पशु मेलों में पशुपालकों द्वारा विक्रय किए गए पशुओं के परिवहन में आ रही समस्या सहित कई मुद्दों को लेकर इस रैली का आयोजन किया जा रहा है । पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल ने कहा कि यह रैली लोगो कोअपने हक और अधिकार के लिए आवाज उठाने का मंच है और इस आयोजन में हजारों लोग भाग लेंगे |
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि 2004 से मैं कई बड़ी रैलियों का आयोजन करवाता आ रहा हूं जिसमें जनता ने लोकतांत्रिक रूप से अपनी बात रखी लेकिन कल होने वाली रैली में शहर के कुछ इलाकों का हवाला देकर निषेधाज्ञा जिला कलक्टर ने लागू की है जो बचकानी हरकत है,सांसद ने कहा लोकतंत्र में कोई किसी की आवाज को दबा नहीं सकता,उन्होंने कहा कि कलक्टर ने जिला पुलिस अधीक्षक के कहने से ऐसा किया है जिसमें उन्होंने टकराव होने का जिक्र किया है,प्रशासन द्वारा आगे चलकर ऐसे बयान देने से यह स्पष्ट हो गया कि जिला प्रशासन जनता से भयभीत है लेकिन हम हमारी लड़ाई लोकतांत्रिक रूप से आर पार की लड़ेंगे |