चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ( Shubhra Singh ) के निर्देशानुसार राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन ( Rajasthan Medical Services Corporation ) की प्रबंध निदेशक नेहा गिरि ( Neha Giri ) ने 15 नवीन चिकित्सा संस्थानों ( जिला चिकित्सालय/उप जिला चिकित्सालय/सीएचसी/यूपीएससी ) के निर्माण कार्यों की समीक्षा की, उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित बैठक में मुख्य अभियंता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों और सिविल विंग अधिकारियों को इन चिकित्सा संस्थानों का निर्माण कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये
नेहा गिरि ने निगम स्तर से उपलब्ध करवाई गई राशि का समुचित उपयोग करते हुए गुणवत्ता पूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, गिरि ने बताया कि इन चिकित्सा संस्थानों के निर्माण कार्य को गति दी जाये, उन्होंने निर्माण कार्य की मासिक प्रगति रिपोर्ट निगम को भिजवाने के निर्देश भी दिए , प्रबंध निदेशक ने बताया कि चिकित्सा संस्थानों के निर्माण कार्यों में यदि कोई बाधा आ रही हो तो संबंधित जिला कलेक्टर या संबंधित अधिकारियों से तत्काल प्रभाव से समन्वय स्थापित करें , साथ ही, इस संबंध में विभाग को भी अवगत कराये
नेहा गिरि ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुख्य अभियंता को निर्देश दिये कि इन सभी चिकित्सा संस्थानों का निर्माण कार्य नियमानुसार हो तथा गुणवत्ता एवं मापदण्डों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए, साथ ही निर्मित किये जाने वाले भवनों के ब्लू प्रिन्ट की प्रतिलिपि निर्माण स्थान पर उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित करें, निगम अथवा अन्य अधिकारियों के निरीक्षण के समय इसकी प्रतिलिपि उपलब्ध करवाई जाये, भविष्य की आवश्यकता को देखते हुये जल एवं बिजली आपूर्ति की व्यवस्था भी की जाये