प्रदेश में पिछले तीन दिनों से लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, बीते सप्ताह जहां भीषण गर्मी के चलते लोगों के हाल बेहाल हो चुके थे तो वहीं दिन का तापमान भी अधिकतर जिलों में 40 डिग्री के पार पहुंच चुका था, लेकिन अब धीरे धीरे मौसम बदलने के साथ लोगों के गर्मी से तो राहत मिल रही है, साथ ही आने वाले दिनों में प्रदेश के कई जिलों में तेज अंधड़ के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है
आज सुबह से ही प्रदेश के कई जिलों में आसमान में बादलों की आवाजाही के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिला, तो वहीं मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर संभाग में शाम के बाद मेघ गर्जन के साथ करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है
बीते दो दिनों से शाम होते ही हल्की बूंदाबांदी के चलते जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं अब आने वाले दिनों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी भी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है, मौसम विभाग के अनुसार 13-14 अप्रैल को एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में तीव्र मेघ गर्जन, कहीं-कहीं तेज अंधड़ 50-60 Kmph की प्रबल संभावना है,इस दौरान कहीं-कहीं वज्रपात व ओलावृष्टि भी होने की संभावना हैॉ
मौसम विभाग के अनुसार 15 अप्रैल को बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों में मेघ गर्जन के साथ हल्की होने व शेष भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है, 16-17 अप्रैल को राज्य के अधिकतर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है, 18-19 अप्रैल एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कहीं-कहीं आंधी बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है