79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिक्षा संकुल में आज भव्य समारोह का आयोजन किया गया। शासन सचिव शिक्षा कृष्ण कुणाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर उपस्थित जनसमूह को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में कुणाल ने शिक्षा को समाज की पहली प्राथमिकता बताते हुए कहा कि हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुँचाना विभाग का प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने सभी से इस दिशा में समर्पित और निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त अनुपमा जोरवाल ने धन्यवाद उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर, आइए हम सब मिलकर संकल्प लें कि हमें जो कार्य और दायित्व सौंपे गए हैं, उनका हम पूर्ण समर्पण और निष्ठा से निर्वहन करेंगे। समारोह के दौरान कुणाल ने व्यक्तिगत रूप से सभी उपस्थित गणमान्यजनों से भेंट कर उनका अभिवादन स्वीकार किया। इससे पूर्व, कुणाल एवं आयुक्त ने मंच पर प्रस्तुति देने वाली राजकीय विद्यालयों की छात्राओं को उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक सुरेश कुमार बुनकर, विभाग के सभी उपायुक्त, विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।