प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदलता हुआ नजर आ रहा है। राजधानी सहित कई जिलों के अन्दर आज भी मध्यम के साथ भारी बारिश की चेतावनी का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी होगा। एक परिसंचरण तंत्र पूर्वी MP के ऊपर स्थित है व एक अन्य परिसंचरण तंत्र हरियाणा क्षेत्र के ऊपर अवस्थित है। मानसून ट्रफ लाइन आज सूरतगढ़, सीकर से होकर गुजर रही है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी भागों में दो दिन अलर्ट जारी किया गया है। 12 जुलाई से व दक्षिण-पश्चिमी भागों में भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। वहीं 13 जुलाई को भी भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। 12 से 14 जुलाई के दौरान कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने व जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में भी मध्यम से तेज बारिश की संभावना है।
जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 13 से 15 जुलाई के दौरान भारी व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है। मध्यम से तेज बारिश की गतिविधियां 16-17 जुलाई को भी जारी रहने की प्रबल संभावना है।
11 जुलाई को राज्य के अनेक स्थानों पर मेघगर्जना के साथ हल्की से भारी बारिश दर्ज की गई। वहीं राज्य में सर्वाधिक बारिश सांभर (जयपुर) में 87 मिलीमीटर दरज् की गई। इसके साथ ही सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य में निर्मतम तापमान सिरोही में 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।