जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विशाल सिंह ने गुरूवार को जिले के फतेहपुर शहर में टीकाकरण में लक्ष्यों के विरुद्ध कम प्रगति के मद्देनजर फतेहपुर शहर में आयोजित मातृत्व, शिशु स्वास्थ्य और पोषण सत्रों का किया निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उप जिला अस्पताल, बेसवा रोड सुभाष स्कूल के पास संचालित अरबन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और रघुनाथपुरा अबरन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित मातृत्व, शिशु स्वास्थ्य और पोषण सत्रों का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने सभी आशा सहयोगिनियों की सत्र पर उपस्थिति सुनिश्चित करने, आशाओं द्वारा हैड काउंट सर्वे के अनुसार टीकाकरण के समस्त लाभार्थियों का यू-विन पोर्टल पर प्री रजिस्ट्रेशन करने, शहर में गर्भवती महिलाओं का अविलंब एएनसी रजिस्ट्रेशन, समस्त एएनसी जांचे समय पर करवाने, हाई रिस्क की जल्द पहचान करने, टीकाकरण और एएनसी की पूर्ण ड्यू लिस्ट तैयार करने, यू-विन पोर्टल पर सेशंस बनाने और टीकाकरण के लाभार्थियों की एंट्री करने, पीसीटीएस पोर्टल पर टीकाकरण शत प्रतिशत दर्ज करने, टीकाकरण में लक्ष्यानुरूप प्रगति, मीजल्स रूबैला उन्मूलन में प्रगति के लिए एमआर टीकाकरण पर विशेष फोकस करने के निर्देश प्रभारी अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों को दिए। उन्होंने उप जिला अस्पताल के एनबीएसयू और वैक्सीन कोल्ड चैन डिपो का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कोल्ड चैन मैकेनिक राकेश स्वामी भी मौजूद रहे।