कुचामन व्यापारी हत्याकांड पर मुख्यमंत्री का सख्त रुख — कहा, अपराधी चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, बख्शा नहीं जाएगा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रदेश की कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक में स्पष्ट संदेश दिया कि राजस्थान में कानून से ऊपर कोई नहीं।
उन्होंने कुचामन के व्यापारी रमेश रूलानिया हत्याकांड पर गहरी नाराजगी जताते हुए अपराधियों पर “सख्त से सख्त कार्रवाई” करने के निर्देश दिए।
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार सशक्त, पारदर्शी और जनसुरक्षित शासन के लिए प्रतिबद्ध है। “अपराधियों के लिए राजस्थान में कोई जगह नहीं — कानून अपना काम करेगा,”
मुख्यमंत्री ने आगामी त्यौहार का सीजन को देखते हुए प्रदेशभर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों, धार्मिक स्थलों और बाजारों में विशेष पुलिस बल की तैनाती की जाए और गैंगस्टर्स के खिलाफ विशेष अभियान तुरंत शुरू किया जाए।
सीसीटीवी कवरेज से लेकर साइबर निगरानी तक, सीएम ने दिए तकनीक आधारित कानून-व्यवस्था के सशक्त निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण के लिए तकनीक सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने राज्य की सीमाओं से जुड़े सभी मार्गों पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने, सभी सरकारी भवनों में कैमरे लगाने, और निजी प्रतिष्ठानों के कैमरों के उपयोग की योजना बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि “प्रत्येक जिला मुख्यालय पर सीसीटीवी नेटवर्क को सशक्त किया जाए, ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत नजर रखी जा सके।”
त्यौहार के मौसम को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक स्थानों, होटलों, धर्मशालाओं और पर्यटन स्थलों पर विशेष निगरानी रखने का आदेश दिया।
जयपुर कमिश्नरेट द्वारा लागू होटलों के आगंतुकों के ऑनलाइन रिकॉर्ड सिस्टम की सराहना करते हुए उन्होंने इसे पूरे प्रदेश में लागू करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस विभाग को मानव संसाधन और आवश्यक संसाधन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। “हमारी पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए हर परिस्थिति में तत्पर रहे यही सरकार की प्राथमिकता है,”
साइबर क्राइम और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त नजर सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाने के आदेश
मुख्यमंत्री शर्मा ने बैठक में साइबर अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि बैंकें किसी भी संदिग्ध वित्तीय लेनदेन की तुरंत सूचना पुलिस को दें, ताकि अपराध की शुरुआती कड़ी पर ही कार्रवाई हो सके।
उन्होंने सोशल मीडिया पर फैलने वाली भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्टों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा और निर्देश दिया कि “जो अफवाह फैलाएगा, वह जेल जाएगा।”
सीएम ने कहा कि सोशल मीडिया निगरानी सेल को और सशक्त किया जाए, ताकि समाज में शांति और सौहार्द बना रहे।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव भास्कर आत्माराम सावंत, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा, और राज्य के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।