उद्योग एवं वाणिज्य, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार, युवा मामले और खेल, कौशल, नियोजन एवं उद्दमिता तथा सैनिक कल्याण विभाग मंत्री राजस्थान सरकार कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कोटपुतली के ग्राम सरुण्ड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रानीवाला में अपने पूर्व संसदीय कार्यकाल में सांसद क्षेत्रीय विकास निधि से स्वीकृत 6 लाख की राशि से बने सभागार (हॉल) का फीता काट कर लोकार्पण किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राठौड़ ने कोटपूतली क्षेत्र के प्रति अपना स्नेह व्यक्त करते हुए यहां विकास कार्य के लिए सदैव तत्पर रहने को कहा.
मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास सदैव बेहतर शिक्षा और विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए अवसर प्रदान करना है. विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ सामाजिक ज्ञान अर्जन करते हुए अपनी बौद्धिक क्षमता का विकास कर देश सेवा में सहभागी बनना चाहिए. विशिष्ट अतिथि जयपुर ग्रामीण के सांसद राव राजेंद्र सिंह ने विद्यालय में विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण पर बल दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की. विद्यालयों में भामाशाह के रूप में दिए गए योगदान के लिए महेंद्र कुमार मीणा एवं अध्यापक रणवीर सिंह को सम्मानित किया गया तथा स्कूल में समर्पण के लिए पंचायत सहायक रविंद्र कुमार को सम्मानित किया।