अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के प्रदेश महामंत्री विपिन प्रकाश शर्मा ने बताया कि 7 जुलाई रविवार को संबद्ध संगठनों के प्रदेशाध्यक्षों और महासंघ जिलाध्यक्षों की मीटिंग जयपुर में आयोजित की गई, इस मीटिंग में संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष और महासंघ के जिला अध्यक्ष मौजूद रहे
जयपुर में आयोजित हुई बैठक में महासंघ प्रमुख महेंद्र सिंह के नेतृत्व में नई सरकार के समक्ष मांग पत्र , उस पर वार्ता, नवीन घोषित जिलों में महासंघ जिला समितियों का गठन, सत्र 2024 से 2026 द्विवर्षीय महासंघ प्रदेशाध्यक्ष पद निर्वाचन संबंधी निर्णय सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय किया, महासंघ के प्रदेश संरक्षक सियाराम शर्मा सहित सम्बंध संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों ने मीटिंग को संबोधित किया, महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने जयपुर जिला हेतु के.के.यादव को जिला संयोजक नियुक्त किया
विपिन प्रकाश शर्मा ने बताया की आज हुई बैठक में संगठनों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, इसके साथ ही समस्याओं को सरकार के सामने रखकर समय पर उनका समाधान कैसे करवाया जाए इसको लेकर भी बैठक में चर्चा की गई इसके साथ ही महासंघ के चुनाव के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी सियाराम शर्मा तथा भगवान सहाय वर्मा तथा हीरानंद मोटवानी को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनकी देखरेख में तीन माह में महासंघ के चुनाव संपन्न कराये जाएंगे