पिछले दो सप्ताह से जारी भीषण गर्मी के प्रकोप को पिछले दिनों राजस्थान में सक्रिय हुए एक पश्चिमी विक्षोभ ने थोड़ा धोया, लेकिन इसके बाद भी दिन में गर्मी तो रात को उमस लोगों के पसीने छुड़ा रही है, हालांकि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक प्रदेश के कई हिस्सों में धूलभरी आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी की है, लेकिन ये राहत महज कुछ समय के लिए है, इसके साथ ही मौसम विभाग ने 16 मई से एक बार फिर से प्रदेश में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी कर दिया है
जयपुर मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, आज मंगलवार 14 मई को करीब दो दर्जन से अधिक जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है जिसमे जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, करौली, कोटा, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, सिरोही, जैसलमेर, और सीकर समेत आसपास के हिस्सों में बारिश की संभावना है. इस दौरान तेज बिजली चमक सकती है.और 50-60 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
मौसम विभाग के अनुसार 16 मई से प्रदेश में एक बार फिर से हीट वेव और लू का कहर शुरू होने वाला है.इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि इस दौरान गर्मी चरम पर होगी. इतना ही नहीं लोगों के बीमार और परेशान करने वाली गर्मी रहेगी हैं. हेल्थ विभाग के एक्सपर्टस ने बताया की 16 मई से बहुत जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलें. इस दिन से सूरज की रोशनी का सामना करना मुश्किल रहेगा. जिसके चलते हीट स्ट्रोक का शिकार हो सकते हैं.
अक्सर कहा जाता है कि साल में एक बार नौतपा आता है जिस समय गर्मी चरम सीमा पर होती है जिसका कारण सूर्य की किरणें धरती पर सीधी पड़ती है और इस बार नौतपा 25 में से शुरू होगा, जो 2 जून तक चलेगा 25 मई से अल सुबह 3:17 पर सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ नौतपा का शुभारंभ हो जाएगा, कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को सूर्य कृतिका से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा और 8 जून तक इसी नक्षत्र में रहेंगे, इन दिनों के प्रथम 9 दिन को नौतपा माना जाता है, इस दौरान सूर्य की किरणें धरती पर सीधी पड़ती है लेकिन इस बार शुक्र व गुरु का तारा अस्त होने से इसका प्रभाव कम रहेगा नौतपा के समय सूर्य पृथ्वी के सबसे नजदीक रहता है इस कारण से तेज गर्मी पड़ती है, बताया जाता है कि सूर्य की गर्मी और रोहिणी के जल तत्व के कारण यह मानसून का गर्भकाल आ जाता है और इसी कारण नौतपा को मानसून का गर्भकाल माना जाता है
आज 14 मई को उदयपुर, कोटा, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में तीव्र मेघ गर्जन के साथ आंधी, बारिश व कहीं-कहीं वज्रपात होने की संभावना है, वहीं आंधी बारिश की गतिविधियां 15 मई से कम होंगी तथा बीकानेर, उदयपुर, कोटा संभाग में दोपहर बाद कहीं-कहीं मेघ गर्जन दर्ज होने की संभावना है, इसके साथ ही 16 मई से राज्य के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा तापमान में 2-4 डिग्री बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है, जोधपुर, बीकानेर संभाग में 15-16 मई को अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज होने, हीटवेव/लू चलने की प्रबल संभावना है, 17-18 मई को पश्चिम राजस्थान में तीव्र हीटवेव (Severe Heat wave) चलने की संभावना है